राजस्व विभाग में प्रचलित प्रमुख शब्द और उनके अर्थ

0


रकबा- क्षेत्रफल, 

खसरा- भूमि क्रमांक, 

पांचसाला- पिछले पांच' साल का खसरा

चांदा- सीमा चिन्ह, 

मुनारा- सर्वेक्षण चिन्ह, 

उपकर - अबवाब (मुख्य कर का उपकर)

मौसूली- वसूली प्राप्त करना, 

नस्ती- खात्मा, 

अलामत- छोटे-छोटे चिन्ह, 

मसाहती ग्राम- जिसकी सीमा न हो

मीजान- कुल, 

सकूनत- निवास 

वाजिब-उल-अर्ज- निजी जमीन में सार्वजनिक उपयोग दर्शाने वाला रिकार्ड

गिरदावरी- खेतों व फसलों का निरीक्षण कर रिकार्ड करना, 

तितम्मा मिलान- हल, बैल, कृषि यंत्र की गणना, 

गोशवारा- महायोग, 

रूढ़ अलामात- परंपरागत सीमा, 

हलफनामा- शपथ पत्र, 

बैनामा- विक्रय पत्र, 

बयशुदा- खरीदी, 

काबिज- कब्जा है, 

दीगर- अन्य, 

वारिसान- उत्तराधिकारी, 

बख्शीश- उपहार या दान, 

फौत - मौत, 

रहन- गिरवी, 

कैफियत- स्पष्टीकरण/विवरण 

साकिन- निवासी

मौजा बेचिराग - बिना आबादी का गांव

फकुल रहन - गिरवी रखी भूमि को छुड़ा लेना

तबादला - भूमि के बदले भूमि लेना

बैय - जमीन बेच देना

मुसन्ना - असल रिकॉर्ड के स्थान पर बनाया जाने वाला रिकॉर्ड

फर्द - नक़ल

फर्द बदर - राजस्व रिकॉर्ड में होने वाली गलती को ठीक करना

मिन - भाग

साम्बिक - भूतपूर्व

पुख्ता औसत झाड़ - पैदावार के अनुसार पक्की फसल

फसल रबी - आसाढ़ की फसल

फसल खरीफ - सावनी की फसल

जिंसवार- फसलवार जिंस का जोड़

जलसाआम - जनसभा

बशनाखत - की पहचान पर

वल्दियत - पिता का नाम बतलाना

हमशीरा - बहन

हद - सीमा

हदूद - सीमाएं

सिहद्दा - तीन गांवों को एक स्थान पर मिलाने वाला सीमा पत्थर

बनाम - के नाम

मिन जानिब - की ओर से

बिला हिस्सा - जिसमें भाग न हो

नीलाम - खुली बोली द्वारा बेचना

दस्तक - मांग का अधिकार

तकाबी - फसल ऋण

कुर्की - किसी वस्तु को सरकारी अधिकार में लेना

बदस्तूर - हमेशा की तरह या पूर्ववत

हाल - वर्तमान

खाका - प्रारूप

कारगुजारी - प्रगति रिपोर्ट

झलार - नदी नाले से पानी देने का साधन

जमा - भूमिकर

तरमीम - बदल देना या सुधार देना

मालगुजारी - भूमिकर

जदीद - नया

खुर्द - छोटा

कलां - बड़ा

खुश हैसियत - अच्छी हालत

इकरारनामा - आपसी फैसला

गोरा देह भूमि – गांव के साथ लगी भूमि

दो फसली - वर्ष में दो फसलें उत्पन्न करने वाली भूमि

सकूनत - निवास स्थान

शजरा परचा - कपड़े पर बना खेतों का नक्शा

शजरा किस्तवार - ट्रेसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा

मुसावी - मोटे कागज पर खेतों की सीमाएं दर्शाने वाला नक्शा

पैमाना पीतल - मसावी बनाने के पीतल का बना हुआ इंच

फरेरा - दूर झंडी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग-बिरंगा कपड़ा

झंडी - लाइन को सीधा रखने के लिए 12 फीट का बांस

क्रम - 66 इंच लम्बा जरीब का दसवां भाग

गट्ठा - 57.157 इंच, जरीब का दसवां भाग

अड्डा - जरीब की पड़ताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप

गज - भूमि नापने का पैमाना

पैमाइश - भूमि का नापना

शजरा नसब - भूमिदारों की वंशावली

लाल किताब - गांव की भूमि से सम्बंधित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक

मिसल हकूकियत - बंदोबस्त के समय विस्तार साथ तैयार की गई जमाबंदी

जमाबंदी - भूमि की मिल्कियत और अधिकारों की पुस्तक

खसरा गिरदावरी - 


हदबस्त - तहसीलवार गावों के नम्बर

मिनजुमला – मिला-जुला भाग

नवैयत या नौइयत- भू उपयोग

पिसर मुतबन्ना - दत्तक पुत्र

जोजे- पत्नी

बेवा - विधवा

वल्द - पिता

कौमियत - जाति

चाह आबनोशी- आबादी में पीने के उपयोग का कुआँ

चाह आब पाशी-  सिंचाई के लिए कुआँ

साकिन -निवासी

साकिन देह - भू अभिलेख से संबंधित उसी गांव का निवासी

साकिन पाही - अन्य गांव का निवासी

मुतवल्ली - मुस्लिम धार्मिक संपत्ति का कर्ता

लगान - भूमिकर

हदबंदी - सीमांकन

बिलमुक्ता - इस खसरा नंबर के भूराजस्व मे अन्य नंबर का भूराजस्व जुड़ा हुआ है

बकसरत दरखतान- अनगिनत वृक्ष

मिन्हा - मिलाना

इन्तकाल →मलकियत की तबदीली का आदेश ।

जरीब →भूमि नापने की लम्बी लोहे की जंजीर ।

रकबा बरारी →नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना

रकबा→ खेत का क्षेत्रफल

गोशा →खेत का हिस्सा

बिसवा→ 20 बिसवांसी

बिघा →20 बिसवा

शर्क →पूर्व

गर्व→ पश्चिम

जनूब→ दक्षिण

शुमाल→ उत्तर

खेवट→ मलकियत का विवरण

खतौनी→ कशतकार का विवरण

पत्ती तरफ ठोला→ गॉंव में मालकों का समूह

गिरदावर→ पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला  RI

दफ्तर कानूनगो →तहसील कार्यालय का कानूनगो

नायब दफतर कानूनगो→ सहायक दफतर कानूनगो

सदर कानूनगो→ जिला कार्यालय का कानूनगो ।

वासिल वाकी नवीस→

राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी

मालिक→ भूमि का भू-स्वामी

कास्तकार→ भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।

शामलात →सांझाी भूमि

शामलात देह→ गॉंव की शामलात भूमि

शामलात पाना →पाने की शामलात भूमि

शामलात पत्ती →पत्ती की शामलात भूमि

मुजारा→ भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।

मौरूसी →बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा

गैर मौरूसी →बेदखल होने योग्य कास्तकार

नहरी →नहर के पानी से सिंचित भूमि ।

चाही नहरी→ नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि

चाही →क्एं द्वारा सिंचित भूमि

चाही मुस्तार →खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।

बरानी→ वर्षा पर निर्भर भूमि ।

आबी →नहर व कुएं के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।

बंजर जदीद→ चार फसलों तक खाली भूमि ।

बंजर कदीम →आठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।

गैर मुमकिन →कास्त के अयोग्य भूमि ।

नौतौड→ कास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।

क्लर →शोरा या खार युक्त भूमि ।

चकौता →नकद लगान ।

सालाना →वार्षिक

बटाई →पैदावार का भाग ।

तिहाई →पैदावार का 1/3 भाग ।

निसफी→ पैदावार का 1/2 भाग ।

पंज दुवंजी→ पैदावार का 2/5 भाग ।

चहाराम →पैदावार का 1/4 भाग ।

तीन चहाराम→ पैदावार का 3/4 भाग ।

मुन्द्रजा→ पूर्वलिखित (उपरोक्त)

मजकूर→ चालू

राहिन →गिरवी देने वाला ।

मुर्तहिन →गिरवी लेने वाला ।

बाया →भूमि बेचने वाला ।

मुस्तरी →भूमि खरीदने वाला ।

वाहिब →उपहार देने वाला ।

मौहबईला →उपहार लेने वाला ।

देहिन्दा→ देने वाला ।

गेरिन्दा →लेने वाला ।

लगान→ मुजारे से मालिक को मिलने वाली राशी या जिंस

पैमाना हकीयत →शामलात भूमि में मालिक का अधिकारी ।

सरवर्क →आरम्भिक पृष्ठ ।

नक्शा कमीबेशी →पिछली जमाबन्दी के मुकाबले में क्षेत्रफल की कमी या वृद्वि

हिब्बा →उपहार ।

बैयहकशुफा →भूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार ।

रहन बाकब्जा →कब्जे सहित गिरवी ।

आड रहन →बिला कब्जा गिरवी ।

रहन दर रहन →मुर्तहिन द्वारा कम राशि में गिरवी रखना ।

तबादला →भूमि के बदले भूमि लेना ।

पडत सरकार →राजस्व रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली प्रति ।

पडत पटवार→ रिकार्ड की पटवारी के पास रखी जाने वाली प्रति 

फर्द बदर →राजस्व रिकार्ड में हुई गलती को ठीक करना ।

पुख्ता औसत झाड→ पैदावार के अनुसार पक्की फसल

साबिक→  पूर्व का या पुराना या पहले का

हाल →वर्तमान, मौजूदा ।

बिला हिस्सा →जिसमें भाग न हो ।

मिन जानिब →की ओर से ।

बशिनाखत →की पहचान पर ।

पिसर या वल्द →पुत्र

दुखतर→ सुपुत्री

वालिद→ पिता

वालदा →माता

महकूकी →काटकर दोबारा लिखना

मसकूकी →बिना काटे पहले लेख पर दोबारा लिखना

बुरजी→ सरवेरी सर्वेक्षण का पत्थर

चक तशखीश →बन्दोबस्त के दौरान भूमि की पैदावार के अनुसार तहसील की भूमि का निरधारण

दुफसली →वर्ष में दो फसलें उत्पन्न करने वाली भूमि

मेड़ →खेत की सीमा

गोरा देह भूमि →गॉंव के साथ लगती भूमि

हकदार→ मालिक भूमि

महाल →ग्राम

जदीद →नया

इन्तकाल →मलकियत की तबदीली का आदेश ।

जरीब →भूमि नापने की लम्बी लोहे की जंजीर ।

रकबा बरारी →नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना

रकबा→ खेत का क्षेत्रफल

गोशा →खेत का हिस्सा

बिसवा→ 20 बिसवांसी

बिघा →20 बिसवा

शर्क →पूर्व

गर्व→ पश्चिम

जनूब→ दक्षिण

शुमाल→ उत्तर

खेवट→ मलकियत का विवरण

खतौनी→ कशतकार का विवरण

पत्ती तरफ ठोला→ गॉंव में मालकों का समूह

गिरदावर→ पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला  RI

दफ्तर कानूनगो →तहसील कार्यालय का कानूनगो

नायब दफतर कानूनगो→ सहायक दफतर कानूनगो

सदर कानूनगो→ जिला कार्यालय का कानूनगो ।

वासिल वाकी नवीस→

राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी

मालिक→ भूमि का भू-स्वामी

कास्तकार→ भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।

शामलात →सांझाी भूमि

शामलात देह→ गॉंव की शामलात भूमि

शामलात पाना →पाने की शामलात भूमि

शामलात पत्ती →पत्ती की शामलात भूमि

मुजारा→ भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।

मौरूसी →बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा

गैर मौरूसी →बेदखल होने योग्य कास्तकार

नहरी →नहर के पानी से सिंचित भूमि ।

चाही नहरी→ नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि

चाही →क्एं द्वारा सिंचित भूमि

चाही मुस्तार →खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।

बरानी→ वर्षा पर निर्भर भूमि ।

आबी →नहर व कुएं के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।

बंजर जदीद→ चार फसलों तक खाली भूमि ।

बंजर कदीम →आठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।

गैर मुमकिन →कास्त के अयोग्य भूमि ।

नौतौड→ कास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।

क्लर →शोरा या खार युक्त भूमि ।

चकौता →नकद लगान ।

सालाना →वार्षिक

बटाई →पैदावार का भाग ।

तिहाई →पैदावार का 1/3 भाग ।

निसफी→ पैदावार का 1/2 भाग ।

पंज दुवंजी→ पैदावार का 2/5 भाग ।

चहाराम →पैदावार का 1/4 भाग ।

तीन चहाराम→ पैदावार का 3/4 भाग ।

मुन्द्रजा→ पूर्वलिखित (उपरोक्त)

मजकूर→ चालू

राहिन →गिरवी देने वाला ।

मुर्तहिन →गिरवी लेने वाला ।

बाया →भूमि बेचने वाला ।

मुस्तरी →भूमि खरीदने वाला ।

वाहिब →उपहार देने वाला ।

मौहबईला →उपहार लेने वाला ।

देहिन्दा→ देने वाला ।

गेरिन्दा →लेने वाला ।

लगान→ मुजारे से मालिक को मिलने वाली राशी या जिंस

पैमाना हकीयत →शामलात भूमि में मालिक का अधिकारी ।

सरवर्क →आरम्भिक पृष्ठ ।

नक्शा कमीबेशी →पिछली जमाबन्दी के मुकाबले में क्षेत्रफल की कमी या वृद्वि

हिब्बा →उपहार ।

बैयहकशुफा →भूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार ।

रहन बाकब्जा →कब्जे सहित गिरवी ।

आड रहन →बिला कब्जा गिरवी ।

रहन दर रहन →मुर्तहिन द्वारा कम राशि में गिरवी रखना ।

तबादला →भूमि के बदले भूमि लेना ।

पडत सरकार →राजस्व रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली प्रति ।

पडत पटवार→ रिकार्ड की पटवारी के पास रखी जाने वाली प्रति 

फर्द बदर →राजस्व रिकार्ड में हुई गलती को ठीक करना ।

पुख्ता औसत झाड→ पैदावार के अनुसार पक्की फसल

साबिक→  पूर्व का या पुराना या पहले का

हाल →वर्तमान, मौजूदा ।

बिला हिस्सा →जिसमें भाग न हो ।

मिन जानिब →की ओर से ।

बशिनाखत →की पहचान पर ।

पिसर या वल्द →पुत्र

दुखतर→ सुपुत्री

वालिद→ पिता

वालदा →माता

महकूकी →काटकर दोबारा लिखना

मसकूकी →बिना काटे पहले लेख पर दोबारा लिखना

बुरजी→ सरवेरी सर्वेक्षण का पत्थर

चक तशखीश →बन्दोबस्त के दौरान भूमि की पैदावार के अनुसार तहसील की भूमि का निरधारण

दुफसली →वर्ष में दो फसलें उत्पन्न करने वाली भूमि

मेड़ →खेत की सीमा

गोरा देह भूमि →गॉंव के साथ लगती भूमि

हकदार→ मालिक भूमि

महाल →ग्राम

जदीद →नया 

आज भी रजिस्ट्री व अदालतों के फ़ैसले उत्तर भारत हिन्दी प्रदेश में उर्दू मे हो रही है

हिन्दी में करने की ज़रूरत है क्योंकि ये शब्द आम जनमानस के समझ से बाहर है

धन्यवाद 💐

 👀 Follow us 
on social media for the 
latest updates 👀

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top