इंजीनियरिंग के कॅरिअर में एक बार फिर से सॉफ्टवेयर का दौर लौट आया है। वहीं कोडिंग की नौकरी पहली पसंद बनकर उभरी है। आईआईटी कानपुर की प्लेसमेंट एनालिसिस के मुताबिक पढ़ाई करते-करते प्लेसमेंट हासिल करने वाले 43 प्रतिशत छात्रों ने कोडिंग-सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी का विकल्प चुना है। कोर व नान कोर कंपनियों के ऑफर स्वीकार करने वाले छात्र केवल 39 फीसदी रहे।
विशेषज्ञों के मुताबिक अब तक कोर व नान कोर कंपनियां ही छात्रों की पहली पसंद बनती थीं। बुधवार को आईआईटी कानपुर के दीक्षांत पर यह आंतरिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।
![]() |
Career in coding and software developing |
वर्ष 2022 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 1,445 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 87.40 फीसदी यानी 1263 छात्रों ने अच्छे पैकेज पर जॉब स्वीकार की। इसमें 38 फीसदी ने कोडिंग कंपनी, 5 फीसदी ने सॉफ्टवेयर कंपनियां चुनीं। यह दोनों श्रेणियां अलग होने के बाद भी इनमें साम्य को देखते हुए दोनों का आंकड़ा एक में जोड़ कर देखा जाता है। रिपोर्ट में इसका भी हवाला है। इसके अलावा 19 फीसदी इंजीनियरों ने कोर और 20 फीसदी ने नॉन कोर कंपनियों में नौकरी पसंद की है। 17 फीसदी ने एनालिटिक्स कंपनी चुनी। डिजाइन में महज एक फीसदी ने जॉब स्वीकार की है।
इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज के प्रोफेसर मनोज कुमार शुक्ला कहते हैं कोरोना काल में कोडिंग-सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काफी विकल्प सामने आए हैं। बेहतर पैकेज के साथ नौकरियों की संभावनाएं काफी बढ़ी हैं।
The era of software has once again returned in the engineering career. At the same time, the job of coding has emerged as the first choice. According to the placement analysis of IIT Kanpur, 43 percent of students who got placements while studying have opted for jobs in coding-software companies. Only 39 per cent students accepted offers from core and non-core companies.
- विशेषज्ञों ने माना आईआईटियंस का क्रेज कोडिंग की तरफ बढ़ा
- पहले कोर-नॉन कोर व सॉफ्टवेयर कंपनियां थी प्राथमिकता में
- Experts agreed that the craze of IITians moved towards coding.
- Earlier core-non-core and software companies were in priority
कोर ब्रांच
मैकेनिकल, सिविल व इलेक्ट्रिकल को जाना जाता है। यह पुरानी ब्रांच हैं।
नॉन कोर ब्रांच
आईटी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मेटलर्जिकल साइंस, मैटेरियल साइंस आदि शामिल हैं।
Core Branch
Mechanical, Civil and Electrical are known. This is an old branch.
None Core Branch
IT, Computer Science, Electronics & Communication, Metallurgical Science, Material Science etc.
यह होती है कोडिंग (this is coding)
कोडिंग ऐसा सेट आफ इंस्ट्रक्शन है, जिसकी मदद से किसी भी सॉफ्टवेयर को या फिर सॉफ्टवेयर के जरिए हार्डवेयर को कंट्रोल किया जा सकता है। किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तहत लिखे जाने वाले सेट ऑफ इंस्ट्रक्शन की प्रक्रिया को कोडिंग कहते हैं।
Coding is such a set of instructions, with the help of which any software or hardware can be controlled through software. The process of writing a set of instructions under any programming language is called coding.